
बच्चा चोरी के शक में 3 साधुओं की पिटाई,पुलिस ने दर्ज किया पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ अपराध
छत्तीसगढ़–दुर्ग जिले के चरोदा बस्ती में बच्चा चोरी के शक में साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है।
विगत दिन राजस्थान से आए साधु चरोदा बस्ती में घूम रहे है जहाँ स्थानीय लोगो ने बच्चा चोर होने के शक में जमकर पिटाई कर दी।सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुचकर साधुओं को भीड़ से बाहर निकाला और उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया।
वही जब पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई तो बच्चा चोरी होने का आरोप गलत साबित हुआ।
पुरानी भिलाई पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।वही बातचीत करने पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने आम लोगो से यह अपील की है कि संदिग्धों के दिखने पर पुलिस को सूचना दे और कानून को अपने हाथों में ना ले।