महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक बयान पर किया पलटवार

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राम मंदिर का हिसाब पूछने का अधिकार न कांग्रेस को है और न ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को है.दरअसल महाराष्ट्र से वापस रायपुर पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बयान में कहा था कि बीजेपी अभी तक राम मंदिर शिलान्यास के पैसे का हिसाब नहीं दे पाई है वही हिसाब छुपाने का क्या कारण है.बीजेपी फिर से चंदा कर रही है पहले जनता को हिसाब देना चाहिए.

धमतरी दौरे पर पहुँचे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि राम मंदिर के पैसे के हिसाब पर कहा कांग्रेस को पूछने का अधिकार नही है क्योंकि कांग्रेस ने कभी भी राम के अस्तित्व को स्वीकारा नही है.आज लोग प्रभु नाम पर दान दे रहे है और दान तो दान होता है उस पर कैसा सवाल.उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की नीयत जानती है।।सांसद चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किसान अधिकार दिवस पर जमकर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसान अधिकार दिवस मनाने का अधिकार नही है.कांग्रेस अपनी नाकामी छिपाने कांग्रेस दूसरा स्वरूप पेश कर रही है जबकि पहले किसानों को गिरदावरी के लिए परेशान किया गया.अब बारदाना और भुगतान के लिए किसान भटक रहे है ऐसे कांग्रेस सरकार को चाहिए कि किसानों को उनका अधिकार दें।।

Related Articles

Back to top button