मौलाना की नापाक हरकत ने पहुँचाया जेल,नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, आरोपी मौलाना ग्रिफ्तार
बिलासपुर-गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मशार करते हुए एक मौलाना ने छात्रा के साथ गलत नियत रख कर उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया,और छात्रा के द्वारा मना करने पर उसको धमकी देकर किसी नही बोलने की बात कही।लेकिन छात्रा ने हिम्मत का परिचय देते हुए परिजनों को छात्रा ने अपने साथ घटित घटना को बताया जहाँ परिजन थाना पहुँच कर मामले की शिकायत दर्ज कराए और आरोपी मौलाना को पुलिस ने तत्काल ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया था।
थाना सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार -वर्तमान समय में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर (शहर) उमेश कश्यप ,नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन बिलासपुर श्रीमती मंजूलता बाज के द्वारा महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर अपराधियों को उन्हें पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु जिले के थाना प्रभारियों को समय-समय पर दिशा निर्देश देकर त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में दिनांक 18/12/2021 के 13:45 बजे थाना सिविल लाइन में नाबालिग बालिका उम्र 10 वर्ष अपने परिजनों के साथ थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीड़िता अपने घर में शाम को पढ़ाई करने मौलाना बशीर के यहां गई थी तो आरोपी मौलाना बशीर के द्वारा बुरी नियत से सीने में हाथ फेर कर छेड़खानी करने लगा पीड़िता के द्वारा मना करने पर धमकी देने लगा। की रिपोर्ट पर मौलाना बशीर के विरुद्ध अपराध क्रमांक-14 62/ 21 धारा-354 भादवी 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया महिला संबंधित मामला होने के कारण प्रकरण की दिशा संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए मामले की निराकरण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सनिप रात्रे के द्वारा बिना समय गवाएं अनावेदक की गिरफ्तारी हेतु तत्काल एक टीम पतासाजी हेतु रवाना किया गया ,पुलिस टीम अनावेदक के घर पहुंचने पर गिरफ्तारी के डर से पुलिस को देखकर लुक छिप रहा था जिसे घेराबंदी कर धर दबोचा गया और पुलिस अभिरक्षा में थाना लाकर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनिप रात्रे, सउनीरी. कुसुम कैवर्त ,आर सरफराज खान,देवेन्द्र दुबे,मनोज बघेल ,बबिता श्रीवास की महत्वपूर्ण भूमिका रहा।