प्रहार–नशे की प्रतिबंधित कप सिरप बेचते हुए एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई….

बिलासपुर–नशे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।जहा आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।वही आरोपी के पास से प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद कर जप्त किया गया।सिर गिट्टी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘आपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्था/नशीली दवाईओं को पकडने एवं नशे के कारोबार में संलिप्त लोगो के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के सख़्त निर्देश दिए हैं।आदेश के परिपालन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 09.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिली की तिफरा निवासी नवीन निर्मलकर नामक व्यक्ति अवैध प्रतिबंधित कफ सिरफ एक स्लेटी कलर के बैग मे रखकर सेक्टर डी तिफरा मे बेचने ले जाने के फिराक मे बैठा है कि सूचना पर सिरगिटटी पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल मे पहुचकर घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई करते हुएआरोपी नवीन देवांगन के कब्जे मे रखा 35 नग कफ सिरप भरा हुआ कीमती 5650 रुपये बरामद कर आरोपी के विरुद्ध अपराध सदर की धारा 21,22 बी एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से आरोपी नवीन निर्मलकर पिता बिसरु निर्मलकर उम्र 33 साल निवासी बिजली आफिस के पास तिफरा थाना सिरगिटटी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी , प्र.आर मनोज राजपूत, आरक्षक केशव मार्को , सज्जू अली, रौनक पाण्डेय , मनोज बघेल, पवन बंजारे, विनोद कुमार सूर्यवंशी, रवि शर्मा, श्याम साहू, प्रकाश तिवारी की अहम भूमिका रही

Related Articles

Back to top button