बिलासपुर शहर में खुलने लगा सट्टा का खेल पकड़ाने लगे ख़िलाड़ी.. इस बार सरकंडा पुलिस ने किया सटोरियों को बोल्ड..
कोरोना काल के दौरान शुरू हुए आईपीएल को आपदा को अवसर में बदलने की कोशिश करते शहर भर में सटोरिए पकड़ में आने लगे हैं.. विगत 19 सितंबर को आईपीएल शुरू होने के बाद से ही बिलासपुर पुलिस के लगातार कार्रवाई में सटोरिए बड़ी मात्रा में सट्टा पट्टी और नकदी के साथ पुलिस के चंगुल में फंसते जा रहे हैं.. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एवं किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच चल रहा था आईपीएल मैच के दौरान सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी आईपीएल मैच में सट्टा लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे हैं सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि.. गौतम चिमनानी व सुमित पमनानी घर के बाहर पोर्च में टीवी चालू कर आईपीएल मैच में हार जीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहे थे कि.. मौके पर पहुंचकर एक नग टीवी दो नग मोबाइल फोन, एक कॉपी में लिखा सट्टा पट्टी ₹562000 का, जिसमें फेसबुक लिखा हुआ है को जप्त किया गया है.. एवं आरोपी सुमित पमनानी पिता अशोक पमनानी उम्र 25 साल निवासी मुक्तिधाम चौक के पास सरकंडा से ₹3000 एवं आरोपी गौतम सिमनानी पिता हरीश कुमार चिमनानी उम्र 21 साल निवासी सरकंडा पुराना पुल के पास से ₹3500 रुपए जप्त किया जाकर 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है..