माथा देख तिलक लगाया फिर हुआ लेनदेन……
वीडियो सामने आने से थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध……
क्या कप्तान साहब करेंगे कड़ी कार्रवाई


बिलासपुर–ड्रिंक एंड रन के मामले में बिलासपुर जिले के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर चेकिंग बेरियर लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगो पर कड़ी कार्रवाई की जाती है।इस दौरान पुलिस पर इन कार्रवाई को लेकर लेनदेन के भी आरोप लगते है शिकायत भी की जाती है।लेकिन लेनदेन के मामले के आरोपों की जांच नहीं होती है।लेकिन सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में दो तीन दिन पहले बिलासपुर एसपी के निर्देश पर थाना के पास ही वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान दो गाड़ी जिसका नंबर cg 10 BE 2903 और cg 10 BO7926 को थाना प्रभारी की टीम ने पकड़ा और गाड़ियों को थाने के अंदर भी ले जा गया।

लेकिन अंदर लंबी सेटिंग के बाद दोनो गाड़ियों को छोड़ दिया गया । पुलिस की इस कार्रवाई का कुछ लोगो ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने जुर्माने से बहुत ज्यादा पैसे की डिमांड की गई । डिमांड पूरी नहीं होने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई।इसी दौरान एक व्यक्ति ने इस कार्रवाई का पूरा वीडियो बना लिया ।

जिसमे साफ साफ इन गाड़ियों को बिना कार्रवाई किए थाने में लाकर लंबा लेनदेन कर छोड़ दिया गया।एक गाड़ी सफेद और एक काली कलर की नजर आ रही है। इस मामले का वीडियो बनाने वाले ने अपना नाम और पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर यह वीडियो और जानकारी दी है।नाम न छापने की शर्त में सूत्र ने इसकी पुष्टि के लिए थाने में लगे सीसीटीवी की फुटेज जांच का चैलेंज भी किया है।

अब पुलिस कप्तान साहब के आदेश के बाद इस तरह वसूली कर रहे अफसर और उसकी टीम पर मौखिक कार्यवाही होती है या लिखित कार्यवाही होती है यह तो पता चल ही जाएगा पर जिस प्रकार अपने कप्तान के आदेश पर अपनी जेब गर्म कर रहे सिविल लाइन थाना प्रभारी के इस वीडियो से खाकी एक बार फिर दागदार हो रही है ।

Related Articles

Back to top button