विश्व हिंदू परिषद एवं मां अंजना गौ सेवा समिति ने मनाई गोपाष्टमी….कथा आरती और गाय का हुआ पूजन.…..बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु…..
बिलासपुर –शनिवार को गोपाष्टमी के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद एवं मां अंजना गौ सेवा समिति के नेतृत्व में टिकरापारा यादव मोहल्ला में यह महापर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस पावन पर्व पर गौ कथा, गौ आरती एवं गौ माता को पूर्ण रूप से तैयार कर उनका पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। साथ ही गौ सेवकों एवं गौ पालकों का सम्मान किया गया ।
गौ कथावाचक गोपाल रामानुजदास जी के द्वारा गौ माता के गोबर का महत्व एवं गौ माता के हमारे जीवन में महत्व की कथा भजन द्वारा सुनकर सभी श्रोतागण भोर विभोर हुए। साथ ही विश्व हिंदू परिषद के जिला गौ सेवा प्रमुख एवं मां अंजना गौ सेवा समिति के अध्यक्ष पवन निर्मलकर ने बताया कि देशी गौ वंशों के महत्व को जिसे हर हिंदू अपने घर में रखें मनुष्य के जन्म लेने से पूरे जीवन भर मनुष्य के मृत्यु समय तक गौ माता से प्राप्त दूध दही घी मक्खन एवं गोमूत्र का उपयोग हर व्यक्ति किसी ना किसी रूप में करता है उन्होंने यह भी बताया कि आज हमारे देशी गौवंशों को कोई रखना नहीं चाहता वह धीरे-धीरे सड़क में आते जा रही है सभी गौपालक अपने घर में जर्सी गायों को जगह दे रहे हैं जबकि जर्सी गायों का दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है उन्होंने देसी गौ वंशो को अपने घर में अच्छे से रखने एवं उनकी सेवा करने एवं देसी गौ माता के दूध को अमृत रूपी बताया।
साथ ही उपस्थित आचार्य सचिन पुरोहित जी ने बताया के गौ माता जी के द्वारा ही मृतात्मा को वैतरणी नामक नदी को गौ माता के सेवा से ही पार लगाया जा सकता है सनातन धर्म में गौ सेवा ही सर्वोच्च धर्म का कार्य है साथ ही उन्होंने संदेश दिया कि गौ शाला नहीं उपाय हर हिंदू एक गाय।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे नवीन सिंह, विश्व हिंदू परिषद से प्रांत सह कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता,विभाग मंत्री राजीव शर्मा,जिला मंत्री राजीव अग्रवाल,विभाग सेवा प्रमुख मनीष मोटवानी, जिला सह मंत्री विक्रांत केशवानी, नगर मंत्री सुशांत द्विवेदी,गिरजा शंकर, जिला गौ सेवा प्रमुख पवन निर्मलकर उपस्थित रहे ।
वंदे मातरम मित्र मंडल के संयोजक महेंद्र जैन, एस.एन. तिवारी,प्रफुल्ल मिश्रा, परमेश्वर सोनी, पार्थों मुखर्जी,पूर्णिमा पिल्ले,किरण सिंह, यतीन्द्र नाथ मिश्रा, श्याम जी भाई पटेल,श्रीनिवास राव प्रकाश टाक,दिलीप विनोदिया, उपस्थित रहे।
साथ ही वार्ड पार्षद कृष्णा रजक, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितिन छाबड़ा,पंकज तिवारी, विकास सलूजा, राहुल अरोरा, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने एवं पूरी निष्ठा से कार्य को विधिवत रूप से पूर्ण करवाने में मां अंजना गौ सेवा समिति के सभी पदाधिकारी अमृत यादव, विवेक सिंह,विकास अवसरिया, सुरेश पटेल, अजय मंगलानी, अनिल पाटिल,किशन देवांगन,अजय कुमार, मोहित यादव, सुनील यादव,अमन यादव,ओमकार विश्वकर्मा, चेतन रजक, पंकज सोनी, देव यादव, बादल पड़वार, रोहित यादव, दुर्गा यादव, अल्पना साहू, माखन निर्मलकर, विश्वकांत निर्मलकर, भीमबली यादव,श्रीकांत निर्मलकर, शिवम यादव, हिमांशु यादव, आशीष यादव, प्रियांशु मिश्रा, आदित्य सिंह, अभय मानिकपुरी, विवेक वर्मा उपस्थित रहे।