दो पक्षों में हुई चाकूबाजी में दो अपचारी बालक और दो आरोपियों की हुई गिरिफ्तारी,दो आरोपी फरार
बिलासपुर–बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके के गणेश पंडाल में दो पक्षों के बीच में वाद विवाद में चाकू बाजी की घटना घटित हुई जिसमे दोनो पक्ष के लोग घायल हुए। जहां पर तोरवा पुलिस ने दोनो पक्ष के खिलाफ मामला कायम कर एक पक्ष के दो आरोपियों के साथ दूसरे पक्ष से दो अपचारी बालक की गिरिफ्तारी कर हिरासत में ले लिया है।तोरवा थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना तोरवा में दिनांक दिनांक 06. 09. 2022 के रात 9:30 से 10:00 के मध्य गुरुनानक चौक तंदूर पैलेस के सामने गणेश पंडाल में एक पक्ष से रिशु सोनकर तथा दूसरे पक्ष से करण रजक का वाद-विवाद हुआ था।
वाद विवाद के दौरान करण तथा रिशु सोनकर के साथी भी मौके पर मौजूद थे इस दौरान विशु तथा करण द्वारा एक दूसरे पर चाकू से वार किया गया मामले में पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 410 तथा 411 2022 पंजीबद्ध किया गया तथा आहतों का मुलाहिजा कराया गया,दोनों मामले हत्या के प्रयास की धारा लगाई गई है,मामले में 307, 294, 323, 506, 34 भारतीय दंड संहिता की धारा के अंतर्गत प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर तत्काल ही पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना में शामिल चार युवकों हिरासत में ले लिया गया है जिसमें एक युवक रिशु सोनकर तथा एक अज्ञात युवक मामले में फरार है।एक पक्ष से आरोपी करण रजक पिता राधे रजक,और आल्हा रजक पिता धन्ना रजक के साथ दूसरे पक्ष के दो अपचारी बालक को हिरासत में ले लिया गया है।