अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई, 42 पौवा के सात आरोपी गिरफ्तार

खैरागढ़। अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं लुक छिपकर अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 42 पौवा के बरामद कर कार्रवाई की है। प्रकरण मं आरोपी को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में उप निरी. बिलकिश बेगम के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई करते 30 नवंबर को अवैध शराब परिवहन करने की सूचना मिली जालाबांधा चौक के पास सोनवान नामक व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब रख विक्रय कर रहा है, इस सूचना पर चौकी जालबांधा एएसआई ठाकुरराम, आरक्षक नरेश साहू, राजू यादव, लाला निषाद टीम बनाकर मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया।

आरोपी संतोष सोनवान को सफेद रंग की बोरी में अवैध शराब बिक्री के लिए रखा था, जो अपने पास रखे 42 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा सीलबंद को जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट पाए जाने पर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना खैरागढ़ में पदस्थ प्रभारी बिलकिश बेगम, सउनि ठाकुरराम, नरेश साहू, राजू यादव, लाला निषाद की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button