
नवरात्र के पावन पर्व पर नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में पढ़ने वाली छात्राओं का हुआ पूजन कार्यक्रम…..शिक्षको ने दिया उपहार
बिलासपुर–नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में नवरात्रि के अवसर पर शाला में पढ़ने वाली 71 कन्याओं का पूजन किया गया।
शाला की प्रभारी शशि सिंह तथा शिक्षक योगेश करंजगांवकर तथा शिक्षामित्र भारती मानिकपुरी द्वारा कन्याओं को कुमकुम तिलक लगाकर उनका पूजन किया। कन्याओं को रुमाल,पेन तथा बर्तन शिक्षकों द्वारा उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।
शाला की प्रधान पाठिका शशि सिंह के निर्देशन में बालिकाओं द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें सभी बच्चों ने मां दुर्गा की उपासना करते हुए गरबा नृत्य किया।
विगत 5 वर्षों से शाला के शिक्षकों द्वारा वर्ष में दो बार नवरात्रि के समय कन्याओं का पूजन किया जाता है जिसमें समाज का भी सहयोग प्राप्त होता है इस वर्ष हमें सिरगिट्टी बिलासपुर मुंबई,पुणे,सिंगापुर तथा अन्य जगहों से कन्या पूजन करने हेतु श्रद्धा निधि प्राप्त हुई थी।
कार्यक्रम के अंत में शाला में उपस्थित सभी बच्चों को प्रसाद स्वरूप केले का वितरण किया गया।