शहीद मल्लूराम को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई.. एसपी ने कहा- शहीद की शहादत बेकार नहीं जाएगी..

छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा में अपनी जान गवाने वाले आर्म्स फोर्स के जवान शहीद मल्लूराम की अंतिम विदाई पर फोर्स, पुलिस और बड़ी संख्या में राजनीतिक लोग शामिल हुए.. बिलासपुर के रमताल गांव में शहीद मल्लूराम के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी गई.. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए.. और पूरे सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई हुई.. इस दौरान छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान, बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रदेश के कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां यहां मौजूद रही..कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, बिलासपुर शहर के मेयर रामशरण यादव यादव, राजेंद्र साहू जैसे कई लोगों की मौजूदगी में विधिवत तरीके से शहीद हुए मल्लूराम को अंतिम विदाई दी गई.. गौरतलब है कि.. बस्तर में ड्यूटी करते समय आर्म्स फोर्स के जवान मल्लूराम का अपहरण नक्सलियों ने कर लिया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई.. इस पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि शहीद की शहादत बेकार नहीं जाएगी.. अंतिम विदाई के दौरान शहीद के भाई गोकुल साहू ने बताया कि किस तरह से ड्यूटी के समय वह तीन-चार दिन से लापता था और उसकी खोजबीन की जा रही थी.. बाद में उसके पार्थिव शरीर सड़क के किनारे मिलने की सूचना फोर्स के द्वारा दी गई.. और आज उसके अंतिम विदाई में एक यात्रा निकाली गई.. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.. शहीद का परिवार काफी दुखी है, लिहाजा उन्होंने ज्यादा कुछ कहने के बजाय अपने अश्रुपूर्ण आंखों से उसे भावभीनी विदाई दी है..

Related Articles

Back to top button