कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,तीन युवकों की मौके पर मौत

तेज रफ्तार जायलो कार ने एक के बाद एक दुर्घटनाओं को अंजाम दिया जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं कुछ लोग घायल हुए हैं। शनिवार को एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक लोखंडी से कोटा जा रहे थे। कोटा बिलासपुर मार्ग पर यह अभी पीपर तराई के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार जायलो ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मारी ,जिससे तीनों छिटक कर दूर जा गिरे इस सड़क हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों ही शराब के नशे में थे। इस हादसे में दुर्गेश पटेल पिता सरजू पटेल 20 वर्ष ग्राम लोखबड़ी ,प्रेम भरस्कर पिता चुन्नू लाल भास्कर 15 चिल्फी जिला मुंगेली समेत एक अज्ञात युवक की मौत हुई है।

इसके बाद अनियंत्रित जायलो एक और बाइक से जा टकराया जिस में पुलिसकर्मी के रिश्तेदार सवार थे ।इसमें आरक्षक सोनवानी और उसकी पत्नी के साथ उनकी बच्ची घायल हुई है जिन का इलाज किया जा रहा है ।


बताया जा रहा है कि जहर सेवन के मामले में एक पीड़ित महिला को जायलो कार से गनियारी ले जाया जा रहा था, इसी कार ने दुर्घटनाओं को अंजाम दिया।
इस हादसे के बाद भी उस महिला को किसी तरह से गनियारी जन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कार छोड़कर कार चालक और उसमें सवार लोग भाग खड़े हुए हैं। कोटा पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार को जप्त कर लिया है । वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस दुर्घटना करने वाले और उसके साथियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button