रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पुरे देश में अवैध टिकट दलालों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान..
महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल के निर्देश पर पूरे भारत में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध लगातार मुहिम चलाई जा रही है जिसके कारण अनेक टिकट दलालों को रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत बंद किया गया है.. इसी क्रम में पूरे भारत में एक साथ सघन अभियान चलाकर अवैध टिकट दलालों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे अवैध साॅफ्टवेयर जैसे रेड मिर्ची, रेड बुल, आई बाॅल इत्यादि को भी पकड़ा गया.. रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पिछले एक वर्ष में करीबन 300 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से करीबन डेढ़ करोड़ रुपया मूल्य की यात्रा टिकट जप्त की गयी हैं..
कुछ दिन पूर्व एक विशेष आसूचना के आधार पर रायपुर में अवैध साॅफ्टवेयर रियल मैंगो रेयर मैंगो का इस्तेमाल कर रहे अवैध टिकट दलाल को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया था। किन्तु बाद में जाँच उपरांत अवैध टिकट दलाली संबंधी प्रमाणिक सूचना मिलने पर इसकी सूचना रतलाम मण्डल पश्चिम रेलवे को दी गयी जहाँ रियल मैंगो, रेयर मैंगो अवैध साॅफ्टवेयर के इस्तेमाल कर रहे टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.. पूरे भारत वर्ष में अवैध साॅफ्टवेयर रियल मैंगो रेयर मैंगो का इस्तेमाल कर अवैध टिकट बनाने वाले दलालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है जिसके फलस्वरूप पश्चिम बंगाल से अवैध साॅफ्टवेयर रियल मैंगो रेयर मैंगो का इस्तेमाल कर रहे अवैध टिकट दलालों रेहान खान उर्फ शमशेर अंसारी, मटियार खान उर्फ अमित राॅय उर्फ सुबीर विश्वास, सुभांदु विश्वास और चंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है और लगभग 9.92 करोड़ रुपये की भविष्य यात्रा की टिकट जप्त की जा चुकी है.. भविष्य में भी अवैध रेल टिकट दलालों और अवैध साॅफ्टवेयर का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूरे भारत वर्ष में अभियान चलाया जाता रहेगा..