बिलासपुर ब्रेकिंग- फिलिस्तीन का झंडा लगाने वाले पांच के खिलाफ देश द्रोह का मामला दर्ज ….हिंदू संगठन के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।जहा पर फिलिस्तीन देश का झंडा लगाने को लेकर हिंदू संगठन के लोग थाना तारबाहर का घेराव कर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।आपको बताते चले की ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर तारबाहर इलाके में समुदाय विशेष द्वारा फिलिस्तीन झंडा फहराने का मामला सामने आया।इस घटना ने पूरे शहर के साथ साथ प्रदेश में हलचल तेज हो गई।इस मामले को लेकर जब हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी तारबाहर थाने का घेराव किया और झंडा फहराने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई।जिसके बाद तारबाहर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर झंडा को हटा दिया।झंडा का मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने फिलिस्तीन का झंडा लगाने का मामला कायम कर 5 पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।पुलिस ने BNS की धारा 197(2) के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किया।
राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।बताया जा रहा की सभी आरोपी तारबाहर क्षेत्र के रहवासी हैं।
इस मामले को लेकर कोतवाली सीएसपी प्रशिक्षु आईपीएस पूजा कुमार ने बताया की तारबाहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुदीराम बोस चौक के पास वही कुछ युवकों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फिलिस्तीन का झंडा लगाया गया।जिनकी पहचान कर ली गई।इनके खिलाफ मामला कायम कर लिया गया।वही इस मामले में आगे जांच की जा रही है।आगे कुछ और लोगो का नाम सामने आ सकता है।उन पर कार्रवाई की जायेगी।सभी बिंदुओं पर जांच की जायेगी जो भी तथ्य सामने आयेगा उसका खुलासा किया जायेगा।
पीएफआई या स्लीपर सेल?
फिलिस्तीन का झंडा लगाने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला कायम कर लिया गया।जिसके बाद पूरे शहर में इस घटना को लेकर चिंता जाहिर होनी लगी।वही हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ का कहना की इनका संबंध कही ना कही किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा हो सकता है।इसकी भी जांच की जानी चाइए।कही ना कही इस घटना के सामने आने के बाद पीएफआई जैसे संगठन और आतंकवादियों के स्लीपर सेल से होने से नकारा नहीं जा सकता।वही इस घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई भी जानी चाइए।इस मामले में जो भी आरोपी है उनका पुलिस के द्वारा पैदल जुलूस निकाला जाना चाइए।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
बिलासपुर के तारबाहर क्षेत्र में फिलिस्तीन का झंडा लगाने को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट वायरल हुई थी।जिसमे देश के गृह मंत्री और प्रदेश के गृह मंत्री के नाम पर झंडे लगे वीडियो को पोस्ट कर इस घटना पर चिंता जाहिर की गई थी।
आरोपियों के नाम
1- शेख समीर बक्स पिता शेख कलीम बख्श उम्र 20 वर्ष निवासी तारबाहर
2-फीदेल खान पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 24 वर्ष निवासी तारबाहर
3- मोहम्मद शोएब पिता स्वर्गीय मोहम्मद आलम उम्र 23 वर्ष निवासी तारबाहर
4- शेख अजीम पिता शेख सलीम उम्र 19 वर्ष निवासी तारबाहर
5- शेख समीर पिता शेख मुल्तान उम्र 22 वर्ष निवासी तारबाहर