वैक्सीन स्टोर पर अँधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने किया पथराव, पढ़िए पूरी ख़बर।
जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के शासकीय जिला वैक्सीन स्टोर पर बिति रात अज्ञात बदमाशों पथराव कर दिया। पत्थर की चोट से मुख्य दरवाजे पर मौजूद कांच का दरवाजा व खिड़की का कांच टूटा, ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी द्वारा बदमाशों को दौड़ाने का प्रयास किया गया, अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश हो गए। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस जांच में जुट गयी है।