प्रेमी ही निकला मां बेटे का कातिल.. प्रेमिका द्वारा शादी तोड़वा देने की वजह से नाराज चल रहा था संजू वस्त्रकार..
बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परसदा में शनिवार देर शाम को मां बेटे की हत्या करने वाले को सकरी थाना पुलिस ने आखिरकार पकड़ ही लिया है.. मां बेटे की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि सविता कौशिक का प्रेमी संजू वस्त्रकार ही निकला.. सकरी पुलिस को शुरू से ही संजू वस्त्रकार पर शक था.. बता दे कि.. हाउसिंग बोर्ड निवासी रामेश्वर कौशिक की पत्नी सविता कौशिक का संजू वस्त्रकार से प्रेम संबंध था और प्रेमी की शादी तय होने पर सविता इतनी नाराज थी कि.. उसके घर जाकर उसकी शादी तक तोड़वा दी थी.. और इस बात को लेकर संजू पहले से ही गुस्से में चल रहा था.. पिछले दिनों संजू वस्त्रकार और सविता कौशिक के बीच कहासुनी भी हुई थी.. जिसके बाद शराब के नशे में संजू ने सविता कौशिक को उसी के घर पर कुल्हाड़ी से हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था.. इसी दौरान सविता का बेटा अरमान भी मौके पर पहुंच गया था जिसे देखकर संजू ने उस पर भी हमला कर दिया.. और दोनों मां बेटे को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया..
मामले को घुमाने के लिए संजू ने चालाकी करने की भी कोशिश की थी.. मामले को अंजाम देने से पहले उसने अपना मोबाइल अपनी बहन के घर रायपुर में छोड़ दिया था.. ताकि मोबाइल लोकेशन दूसरी जगह होने की वजह से वह पकड़ में ना आए, लेकिन.. सकरी पुलिस को शुरू से ही संजू वस्त्रकार पर शिकंजा कसे हुए थी.. और लगातार पूछताछ के बाद आखिरकार मां बेटे की हत्या के आरोपी संजू वस्त्रकार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया..