पाकिस्तानी विदेश मंत्री के शर्मनाक बयान के खिलाफ,भाजपा ने नेहरू चौक बिलासपुर में धरना प्रदर्शन कर पाकिस्तान और पाकिस्तानी विदेश मंत्री का किया पुतला दहन

बिलासपुर–भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के शर्मनाक बयान के खिलाफ नेहरू चौक बिलासपुर में धरना प्रदर्शन कर पाकिस्तान और पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जिस तरह से निंदनीय और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है उसकी जितनी निंदा की जाय कम है। उनके अभद्र शब्दों से पूरे विश्व में पाकिस्तान की थू-थू हो रही है। हमारे देश का बटवारा 1947 में हुआ, आज हमारा भारत जहॉ तरक्की कर एक अलग पहचान बनाया है वहीं पाकिस्तान की जनता भुखमरी, महंगाई, आतंकवाद से परेशान है।

पाकिस्तान का एक मात्र लक्ष्य है भारत के खिलाफ षड़यंत्र करना, पाकिस्तान ने जितने बार भारत में हमला किया हमारी सेना ने उन्हें मुॅह तोड़ जवाब दिया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि अमयार्दित शब्दों का प्रयोग हमारे प्रधानमंत्री जी के लिए बिलावल भुट्टों द्वारा की गई है उससे प्रधानमंत्री जी को कोई असर नही पड़ने वाला हमारे प्रधानमंत्री जी की छवि भारत ही नही पूरे विश्व में है।
बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान बेहद शर्मनाक था। पाकिस्तान की हरकतों और मंसूबों को दुनिया देख चुकी है, ये लंबे समय से आतंकियों को पनाह दे रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पाकिस्तान आतंकवाद को पाल-परोस कर बड़ा करने की नीति से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ऐसा कायरतापूर्ण और गिरा हुआ बयान दिया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जिस तरह से निंदनीय और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। ऐसा बयान देकर भुट्टो ने न केवल सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को तार-तार किया है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय सबंधों की हर मर्यादा को लांघ दिया है। बिलावल भुट्टो की गिरी हुई इस हरकत ने विश्व पटल पर पाकिस्तान की कलंक गाथा में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरजीत सिंह दुआ, रामू साहू, सुनीता मानिकपुरी, निखिल केशरवानी, जयश्री चौकसे, चंद्रप्रकाश सूर्या, दुर्गा प्रसाद कश्यप, सैय्यद मकबूल अली, विक्रम सिंह, दीपक सिंह, बीआर महोबिया, धनंजय त्रिपाठी, महाराज सिंह नायक, अजीत सिंह भोगल, जनकराम देवांगन, राजेश मिश्रा, मनीष अग्रवाल, विजय ताम्रकार, घनश्याम रात्रे, धीरेन्द्र केशरवानी, रिंकु मित्रा, पल्लव धर, महेश चंद्रिकापुरे, उमेश यादव, सौरभ कौशिक, योगेश बोले, नवीन मसीह, वल्लभ राव, विष्णु सोनी, प्रकाश यादव, हरि गुरूंग, अमित तिवारी, नारायण गोस्वामी, डीके साहू, जीतू साहू, दुर्गेश पाण्डेय, सतीश गुप्ता, संतोष सिंह, केदार खत्री देवेश सोनी, प्रदीप कौशिक, नरेन्द्र गोस्वामी, आनंद तिवारी, राहुल सराफ, रोशन सिंह, ऋषभ चतुर्वेदी, महर्षि बाजपेयी, मोनू रजक, मुकेश राव, आशीष तिवारी, नीतिन छाबड़ा, आदित्य तिवारी, वैभव गुप्ता, रोशन राही, रीना नाग, ऋषि उपाध्याय, विश्वजीत ताम्रकार, संस्कार सोनी, अंचल दुबे, प्रशांत कश्यप, सपन विरले, मनोज कश्यप, दीपक मानिकपुरी, कैलाश गुप्ता, सारिका सोनी, प्रतिभा यादव, दीपा शर्मा, कंचल दुसेजा, शोभा कश्यप, रजनी यादव, लोकेश्वरी राठौर, रीना गोस्वामी, शैल कश्यप, प्रतिभा ठाकुर, प्रिया संतवानी, मीना गोस्वामी, नीता साहू, निधि जैन, प्रभा तिवारी, अर्चना मल्लेवार, स्वेता पाण्डेय, पूनम शुक्ला, पिंकी नागवानी सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

श्रीमान संपादक महोदय,
दैनिक …………………………………………….
दिनांक :- 17.12.2022

Related Articles

Back to top button