1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने सरकार से भाजपा ने रखी मांग, सरकार ना करें किसानों के साथ अन्याय-धरम लाल कौशिक
बिलासपुर- नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी शुरू करने के लिए आज गुरुवार को भाजपा द्वारा प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का कार्य किया जा रहा है छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के भाजपा कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि भाजपा मांग कर रही है कि धान खरीदी की शुरुआत 1 नवंबर से की जाए ताकि आने वाले त्योहारों में किसानों को दिक्कतों का सामना करना ना पड़े इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि.. इन दिनों छत्तीसगढ़ के खेतों में धान की बालियां पक चुकी है और त्योहारों को देखते हुए किसान पैसे के लिए धान को औने पौने दाम पर बेचते हैं जिसकी वजह से उन्हें सरकार द्वारा दिए जा रहे 25 सो रुपए उन्हें नहीं मिल पाते हैं ऐसे में सरकार को खरीदी 1 नवंबर से शुरू करनी चाहिए।
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा हर साल समर्थन मूल्य में बोनस की राशि का इजाफा किया जाता है।पिछले 3 सालों को देखा जाए तो केंद्र सरकार द्वारा 300 रुपए समर्थन मूल्य में बोनस के रूप में बढ़ाई जा चुकी है इसलिए प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार के समर्थन मूल्य के साथ 300 रुपए बढ़ाकर किसानों को 2800 रुपए देने चाहिए। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गिरदावरी के नाम पर किसानों का रकबा कम करने का काम किया जा रहा है। जिसकी वजह से किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।