नगर निगम में शामिल होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा क्षेत्र.. कभी भूमाफिया तो कभी प्रशासनिक उदासीनता से परेशान हैं क्षेत्रवासी..
बिलासपुर नगर निगम का क्षेत्र बढ़ाने के बाद भी नगर निगम के क्षेत्र में आए गांव आज भी अपनी बदहाली का रोना रो रहे हैं… बिलासपुर के मोपका वार्ड क्रमांक 47 जो कि नगर निगम में आने के बावजूद प्रसासन यहाँ के नाली सड़क पर ध्यान नहीं देती.. मूलभूत सुविधाओं से जूझते हुए मोपका के निवासी अधूरी संरचना में रहने को मजबूर हैं.. भले ही मौका को नगर निगम में शामिल कर दिया है लेकिन इसकी सड़कों की हालत आज भी बदतर ही है.. मोपका के निवासी हर रोज़ दलदल से भरी सड़क पर चलने को मजबूर है.. यहाँ रोड नाली का बदहाल और बेहाल है निगम अंतर्गत आने के बाद वार्ड बना मोपका में न तो वार्ड पार्सद और नहीं प्रसासन ध्यान दे रहा है.. ग्राम पंचायत को नगर निगम में शामिल हुए लगभग साल भर से ऊपर हो गया है.. फिर भी यहां ना तो रोड बन पाई है और ना तो ठीक से नाली की साफ सफाई.. मोपका में निवासरत लोगों का जीवन बरसात आते ही अस्त व्यस्त हो जाता है.. कही किसी किसी के घर पूरा पानी घुस जाता है, तो कही किसी का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है..